Follow Us

मतगणना कार्य में कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की लगाई गई डयूटी

लोकसभा निर्वाचन 2024

जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट

कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन-2024 की मतगणना दिनांक 04 जून 2024 के लिए लोकसभा आम निर्वाचन- 2024 के अंतर्गत 04- गुना संसदीय क्षेत्र विधानसभा क्षेत्र 028-बमौरी एवं 029- गुना, तथा 20-राजगढ़ संसदीय क्षेत्र विधानसभा क्षेत्र 030-चांचौडा एवं 031- राघौगढ़ के निर्वाचन कार्य में कानून एवं शांति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये विभिन्‍न कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गयी हैं ।

जारी आदेशानुसार विधानसभा खण्ड क्षेत्र 030-चांचौडा एवं 031-राधौगढ पर ई०व्ही०एम० के परिवहन के लिये नोडल अधिकारी श्री महेश कुमार बमन्हा संयुक्त कलेक्टर, विधानसभा खण्ड क्षेत्र 028-बमौरी एवं 029-गुना (अ.जा.) पर ई०व्ही०एम० के परिवहन के लिये नोडल अधिकारी सुश्री मंजुषा खत्री परि० डिप्टी कलेक्टर, विधानसभा खण्ड क्षेत्र 028-बमौरी के स्ट्रांग रूम गेट पर श्री राजेन्द्र श्रीवास्तव नायब तहसीलदार, विधानसभा खण्ड क्षेत्र 029 गुना के स्ट्रांग रूम गेट पर श्री जयप्रकाश गौतम नायब तहसीलदार, विधानसभा खण्ड क्षेत्र 030 चांचौडा के स्ट्रांग रूम गेट पर श्री मोतीलाल पंथी नायब तहसीलदार, विधानसभा खण्ड क्षेत्र 031 राघौगढ़ के स्ट्रांग रूम गेट पर श्री सतेन्द्र सिंह गुर्जर नायब तहसीलदार, संजय गांधी स्टेडियम में पार्किंग स्थल पर श्री हरिओम पचौरी नायब तहसीलदार आरोन, समस्त मतगणना परिसर एवं मुख्य प्रवेश द्वार पर श्रीमती रूचि अग्रवाल अपर तहसीलदार आरोन, एवं मतगणना क्षेत्र पूर्वी प्रवेश द्वार आकाशवाणी केन्द्र के पास श्रीमती अमिता सिंह तोमर तहसीलदार, एस.एल.आर. गुना को नियुक्‍त किया गया हैं ।

उक्‍त नियुक्‍त कार्यपालिक मजिस्‍ट्रेट अपने कार्य क्षेत्र पर उप‍स्थित होकर सौंपे गये दायित्‍वों की पूर्ति करने हेतु व्‍यक्तिगत रूप से पूर्ण रूपेण उत्‍तरदायी रहेंगे एवं सौंपे गये कार्य के संबंध में संबंधित विधानसभा खण्‍ड क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर से समन्‍वय कर समय-समय पर कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह को रिपोर्ट प्रस्‍तुत करने के आदेश जारी किये गये हैं ।

Leave a Comment