सहायक आचार्यों की परीक्षा 12 जून से फिर शुरू होगी

हजारीबाग संवाददाता

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग यक्ष (जेएसएससी) ने 26,001 सहायक आचार्यों की नियुक्ति परीक्षा का शिड्यूल गुरुवार को जारी कर दिया। झारखंड प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य संयुक्त परीक्षा के तहत पहली से पांचवीं कक्षा के इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य के लिए 12 जून से परीक्षा होगी। वहीं छठी से आठवीं के स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य के लिए 23 जून से परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा केंद्र रांची, बोकारो, धनबाद, हजारीबाग और पूर्वी सिंहभूम में बनाए जाएंगे। इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्य पद के पेपर एक के लिए अलग, जबकि पेपर दो और तीन के लिए अलग एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। इसी तरह स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य परीक्षा 23 जून से ■ रांची, हजारीबाग, धनबाद पू. सिंहभूम में बनेंगे सेंटर के पेपर एक के लिए अलग, जबकि पेपर दो, तीन और चार के लिए अलग प्रवेश पत्र निर्गत होंगे। अभ्यर्थियों को परीक्षा तिथि से तीन दिन पहले एडमिट कार्ड दिए जाएंगे, जबकि एक सप्ताह पहले परीक्षा केंद्र की जानकारी मिल सकेगी। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें कि सहायक आचार्य पद के लिए अब तक सिर्फ हिन्दी विषय की परीक्षा ली गई थी। अन्य विषयों की परीक्षाएं लोकसभा चुनाव को देखते हुए स्थगित कर दी गई थी।

Leave a Comment