सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति के लिए विभागीय अधिकारी ने मांगा सहयोग
विष्णुगढ़। इन दिनों गर्मी अपने प्रचंड स्तर पर है जिसके वजह से बिजली की समस्याएं भी काफी उत्पन्न हो रही है। इसी संबंध में विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल बनासो के सहायक विद्युत अभियंता ने सभी उपभोक्ताओं से सादर अनुरोध करते हुए कहा की प्रचंड गर्मी के कारण विद्युत पावर ट्रांसफार्मर, डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर और विद्युत तारों पर अत्यधिक लोड बढ़ गया है जिससे ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ना एवम विद्युत तारों में आग लगना जैसी समस्या उत्पन्न हो रही है। इस समस्या के समाधान हेतु आपका सहयोग अपेक्षित है। इसके लिए अपने-अपने घरों में बिजली से चलने वाले वैसे उपकरण जिसका कम उपयोग कर बिजली के लोड को कम किया जा सकता है उसका जरूरत अनुसार ही उपयोग करने की कृपा करें (जैसे एक घर में 3 एसी या 4 एसी हो उसमे एक का उपयोग कर तथा दिन में सूर्य का प्रकाश अच्छा रहता है तो बल्ब और ट्यूबलाइट बंद करके लोड कम किया जा सकता है)। इसलिए विशेष आग्रह करते हुए उन्होंने सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है की इस प्रचंड गर्मी में विद्युत आपूर्ति के सुचारू रूप से संचालन में सभी उपभोगत सहयोग करें।