
नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
युवा महासभा ने ठाणा है इस बार सदर विधानसभा से कुशवाह विधायक बनाना है : बब्लू कुशवाहा
हजारीबाग दारू अखिल भारतीय युवा कुशवाह महासभा का प्रखंड स्तरीय बैठक दारू प्रखंड के हरली पंचायत भवन में नवनियुक्त प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद के अध्यक्षता में संपन्न हुआ इस बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष बबलू कुशवाहा थे विशिष्ट अतिथि जिला सचिन विकास महतो थे बैठक में जिला एवं प्रखंड कमेटी विस्तार किया गया जो इस प्रकार है जिला संगठन सचिव बलवंत कुशवाहा प्रखंड सचिव दसरथ कुशवाहा प्रखंड उपाध्यक्ष शिबू कुशवाहा जितेंद्र कुमार प्रखंड कोषाध्यक्ष मनोज कुमार साथ ही साथ सहसमिति से निर्णय लिया गया कि 2024 के विधानसभा चुनाव में सदर विधानसभा से हर हाल में कुशवाहा समाज से विधायक बनाया जाएगा मुख्य अतिथि बबलू कुशवाहा ने कहा कि सिर्फ कहदेने से कुशवाहा समाज का विधायक नहीं बन जायगा इसके लिए हम लोगों को रणनीति बना कर रात दिन मेहनत करना होगा और सबसे पहले अखिल भारतीय युवा कुशवाह महासभा का संगठन प्रखंड से लेकर पंचायत तक विस्तार करना होगा तभी यह काम संभव है अगर समाज इसी तरह मेरा साथ देते रहे तो निश्चित रूप से 2024 में सदर विधानसभा से कुशवाह समाज का विधायक बनाकर ही दम लूंगा
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित देवनारायण प्रसाद गोपी महतो प्रयाग महतो सतीश कुमार पुनीत कुमार दिलीप कुशवाहा विकास प्रसाद सुरेश कुशवाहा सहित काफी संख्या में समाज के लोग उपस्थित हुए