
नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
‘देशी वाटर पार्क’ का पीएचडी विभाग एंव ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के अधिकारियों अंचलाधिकारी गोमिया के साथ ओचक निरीक्षण किया ।
हजारीबाग बोकारो जिलें के अंतर्गत गोमिया प्रखंड के खम्हरा गांव के नजदीक खम्हरा (कोनार) नदी मे स्थित ‘देशी वाटर पार्क’ का पीएचडी विभाग एंव ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के अधिकारियों अंचलाधिकारी गोमिया के साथ ओचक निरीक्षण किया
पूरे झारखण्ड के लोगो के लिए सुखद अनुभूति देने वाला वाटर पार्क बन गया है ।खम्हरा नदी किनारे स्वच्छ बहता जल मे स्थित पानी टंकी बुलु रंग से रंगे होने के कारण यह वाटर पार्क और अधिक मनमोहक प्रतीत होता है ।
अगर राज्य सरकार इस स्थल की ओर ध्यान आकृष्ट करेंगे तो यह स्थल बहुत ही सुंदर पर्यटन स्थल के रूप मे विकसित हो सकता है ।