
रिपोर्टर सुरेन्द्र सिंह बडेर अलवर इंडियन टीवी न्यूज
बांदीकुई। समाज में आई विकृति पर अंकुश लगाने के लिए हिंगोटा गांव में श्री राजपूत सभा की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें हिंगोटा, मउखेड़ा, सीमला करीरिया की कोठी व टिगरिया गांव के राजपूत शामिल हुए। श्री राजपूत सभा बांदीकुई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविन्द सिंह हिंगोटा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से मृत्युभोज तत्काल बंद करने, मृत्युभोज में भोजन नहीं करने, पगड़ी रस्म में भोजन नहीं करने, समाज के किसी भी शुभ कार्य में डीजे नही बजाने व डीजे पर नाचना बंद करने पर रोक लगाई गई। शर्तों को नहीं मानने पर समाज का निर्णय मान्य होगा। श्री राजपूत सभा के उपाध्यक्ष सुलतान सिंह हिंगोटा ने बताया कि बैठक में प्रहलाद सिंह करीरिया, हनुमरन सिंह सीमला, विजेन्द्र सिंह टिगरिया, जगदीश सिंह टिगरिया, अमर सिंह टिगरिया, पुष्पेन्द्र सिंह टिगरिया, डिप्टी सिंह, प्रेम सिंह मउखेडा, सुरेन्द्र सिंह, नत्थू सिंह, मान सिंह, भूरा सिंह, कालू सिंह, गजराज सिंह, काडू सिंह, शेर सिंह, पूरण सिंह, बबलू सिंह, इन्द्रसिंह, ध्यान सिंह, लक्ष्मण सिंह, भंवर सिंह, विक्रम सिंह, महावीर सिंह हिंगोटा आदि उपस्थित थे।