21जून 24 शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उपखंड स्तरीय प्रोग्राम को सुबह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देसूरी के ग्राउंड में दीप ज्वलीत कर आयोजित किया गया उपखंड प्रशासन, आयुर्वेद विभाग, चीक्त्सिसा विभाग, ग्रामपंचायत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के तत्वाधान में योग समिती देसूरी द्वारा आयोजित प्रोग्राम में योग गुरु बाबा मांगू नाथ महाराज, योग शिक्षक ललित वैष्णव, योग शिक्षक चंद्रप्रकाश पूरी गोस्वामी, रेखा भाटी योग प्रशिक्षकों की देख रेख में जनप्रनिधियो, कर्मचारियों और आमजन ने योग के विभिन आसन प्राणायाम किए सुबह के समय यहां का माहौल देखने लायक था हर कोई योग कर खुद को फिट रखने की मशकत में जुटा हुआ नजर आया यहां बच्चों के लेकर वृद्धजन तक योगाभ्यास करते दिखे करो योग भगाओ रोग रहो निरोग इस अवसर पर डा.राजेश राठौड़ ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, जगदीश चौधरी प्रिंसिपल राजकीय विद्यालय, डा. नथाराम चौधरी वेटनरी हॉस्पिटल, डा. रूपाराम चौधरी आयुर्वेद हॉस्पिटल, सरपंस केसाराम भील, ग्रामविकास अधिकारी घीसाराम जाट, मैल नर्स नारायणलाल, मुकेशपूरी गोस्वामी, मदनलाल अचरसा, प्रहलाद चौहान, जगदीश सोनी, रणछोड़ सोनी, शंकरदास वैष्णव, मदनदास वैष्णव, अंजली, कुशम वैष्णव, इंद्रा दवे आदि सैंकड़ों बहनों – भाईयों ग्रामवासियों ने योगाभ्यास किया और सभी ने मिलकर अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस को हर्षोल्लास से मनाया
इंडियन टी वी न्युज रिपोर्टर भरत गेहलोत कोसेलाव 9784915665