घोड़ा फिर सर्किल पर लगाया जाम चमेली बाग व अखेपुरा के निवासियों ने पानी की समस्या से परेशान होकर

रिपोर्टर सुरेन्द्र सिंह बडेर अलवर (इंडियन टीवी न्यूज़)

घोड़ा फिर सर्किल पर लगाया जाम चमेली बाग व अखेपुरा के निवासियों ने पानी की समस्या से परेशान होकर

अलवर । अखेपुरा मोहल्ले और लाल खान मोहल्ले में एक बहुत बड़ा जोहड़ और बावड़ी हुआ करती थी जिस पर लोगों ने अतिक्रमण कर लिया अब लोगों को पीने का पानी चाहिए। है ना कमाल की बात।
चमेली बाग व अखेपुरा के निवासियों ने पानी के लिए लगाया घोड़ा फ़ेर सर्किल पर जाम।
अलवर जिले में निरंतर गिरते भूजल स्तर के चलते आमजन अब पानी की बूंद के लिए तरसने लगे हैं इसके चलते शहर में शहर वासियों की ओर से कई बार अवगत भी कर दिया गया है लेकिन उन्हें सिर्फ झूठा आश्वासन मिलता है इसी आक्रोश के चलते शुक्रवार दोपहर अलवर शहर के घोड़ा फ़ेर सर्किल पर स्थानीय निवासियों ने पानी को लेकर जाम लगा दिया

जिसके चलते यातायात भी यहां पर प्रभावित हुआ लोगों का कहना है कि हमारे एरिया में पानी की किल्लत है जहां पानी आ रहा है वहां गंदा पानी आ रहा है इसके लिए अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया लेकिन अधिकारी सामने से सिर्फ झूठा आश्वासन देते हैं अभी तक चीज धरातल पर नहीं आई लोग पानी को लेकर परेशान है पूरे शहर में पानी के किल्लत हो रही है सूचना पर जनता विभाग ने मौके पर जाकर लोगों को समझाइए कि और आश्वासन दिया कि जहां पानी नहीं आ रहा है और जल्दी एरिया में पेयजल की समस्या का निदान किया जाएगा

Leave a Comment