रिपोर्टर सुरेन्द्र सिंह बडेर अलवर (इंडियन टीवी न्यूज़)
सरपंच राशन कार्ड को आधार से केवाईसी लिंक करने पंचायत समिति के खटामला ग्राम पंचायत सरपंच हिम्मतसिंह चुण्डावत मुंबई पहुंचे।
राजसमन्द। केंद्र सरकार ने फ्री राशन लेने वाले लाभार्थियों के लिए राशन कार्ड को आधार से लिंक करना आवश्यक कर दिया है। जिसकी अंतिम तिथि 30 जून है। इसी को लेकर जिले के निवासी व मुंबई में प्रवास कर रहे मजदूरों के राशन कार्ड को आधार से लिंक करने पंचायत समिति के खटामला ग्राम पंचायत सरपंच हिम्मतसिंह चुण्डावत मुंबई पहुंचे। सरपंच चुण्डावत ने बताया कि ग्राम पंचायत क्षेत्र के 300 से अधिक राशन कार्डधारी सदस्य मुंबई रहकर मजदूरी करते हैं। उनके कार्ड आधार से लिंक कराने के लिए मुंबई से यहा आना कठिन था। इसलिए उनकी सुविधा के लिए राशन कार्ड की केवाईसी का कार्य मुम्बई में किया गया है