नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
कैबिनेट मंत्री के समक्ष दरिया में निर्दलीय विधायक का विरोध
हजारिबाग कोडरमा के सांसद सह कैबिनेट मंत्री अन्नपूर्णा देवी लोकसभा 2024 में चुनाव जीतने के बाद पहली बार इचाक प्रखंड में जनता का आभार प्रकट करने गुरुवार को पहुंची थी। इसी बीच दरिया मंदिर परिसर में मंत्री के साथ मौजूद निर्दलीय विधायक अमित कुमार यादव का युवाओं ने पूर्ण विरोध करना शुरू कर दिया। कैबिनेट मंत्री के सामने अमित यादव मुर्दाबाद के नारे लगाकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। दरिया के मंदिर परिसर में जैसे ही जनता के बीच मंत्री ने संबोधन समाप्त किया वैसे ही उपस्थित युवाओं ने पुरजोर विरोध दर्ज करते हुए निर्दलीय विधायक के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिया युवाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि निर्दलीय विधायक सिर्फ अपने खास लोगों के साथ मिलकर भाजपा पार्टी को तोड़ने का काम कर रहे हैं। साथ विरोध प्रदर्शन करने का नेतृत्व कर रहे छात्रधारी प्रसाद मेहता ने बताया की दरिया मंदिर निर्माण के दौरान पूजा समिति को विधायक द्वारा अपने घर पर दुर्व्यवहार किया गया था। साथ ही एक प्यासे कार्यकर्ता को जब विधायक जी से पानी पीने के लिए मांग किया गया था तो अपने कार्यकर्ता को पानी तक नहीं पिलाया गया। ऐसे छोटी सोच रखने वाले विधायक में मानवता नही है। जिससे कार्यकर्ता और ग्रामीण ऐसे व्यवहार पर खेद प्रकट किए है। विरोध दर्ज करने वालो में दर्जनों लोग शामिल थे।