
इंडियन टी वी न्यूज़ बरेली से ब्यूरो चीफ दिवाकर सिंह
आज सुबह प्लाट पर कब्जे को लेकर दिनदहाड़े हुई फायरिंग के बाद एस एस पी बरेली की बड़ी कार्रवाई।
6 पुलिसकर्मी किए गए निलंबित
जनपद बरेली थाना इज्जत नगर क्षेत्र में बजरंग ढाबा के पास एक प्लाट को लेकर आज सुबह दिन दहाडे़ हुई फायरिंग के बाद 6 पुलिस कर्मियों पर गाज गिर गई। जांच के दौरान लापरवाही पाए जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने 6 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। थाना इज्जत नगर बरेली क्षेत्र के अंतर्गत हुई
फायरिंग की घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली की बाइट। घटना में स्थानीय पुलिस की लापरवाही को लेकर बीच आरक्षी से लेकर थाना प्रभारी तक छह पुलिस कर्मियों को ऑनलाइन हाजिर किया गया।
जो पुलिसकर्मी हुए निलंबित -निरीक्षक जयशंकर सिंह, उप निरीक्षक राजीव प्रकाश, कांस्टेबल सनी कुमार, कांस्टेबल विनोद कुमार , राजकुमार कांस्टेबल अजय तोमर ।
बताते चलें आज शनिवार सुबह-सुबह एक प्लाट पर कब्जे को लेकर बजरंग ढाबा के पास भी सड़क पर फायरिंग होने लगी ,काफी देर तक दोनों पक्षों की तरफ से गोलीबारी होती रही कि दहशत के बीच हाईवे पर राहगीर पीछे लौट गए ।
उधर इसी दौरान बिल्डर के गुरुगो ने प्लाट में खड़ी दो जेसीबी में आग लगा दी। और जमकर तोड-फोड़ की इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई । पुलिस के पहुंचने तक एक पक्ष के दो लोगों को और दूसरे पक्ष की फॉर्च्यूनर गाड़ी को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया ,बाकी अन्य लोग वहां से फरार हो गए
इस गोलीबारी के दौरान छत पर टहल रहे एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना भी प्राप्त हुई ।घटनाक्रम के दौरान दोनों पक्षों की तरफ से किसी के भी घायल होने की सूचना प्राप्त नहीं हुई।
फिलहाल उक्त मामले में पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। लेकिन लापरवाही पाए जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने 6 पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।