
जय हो समिति के नर्मदा घाट स्वच्छता अभियान का 230 वा सप्ताह
नर्मदापुरम से राजेंद्र धाकड़ की रिपोर्ट।
नर्मदापुरम / नर्मदा घाट सफाई अभियान से जुड़े जय हो समिति के युवाओं द्वारा हर रविवार को चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत इस रविवार को विवेकानंद घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। समिति के सदस्यों ने घाट पर फैले कचरे व गंदगी को साफ किया।सफाई करने वालों में समिति अध्यक्ष अर्पित मालवीय सहित अनुराग वर्मा, जतिन यादव, संजु प्रजापति, राजा मालवीय, विकास गुप्ता, सुजीत कैथवास, राजेश प्रजापति, राजेंद्र यादव, कपिल तोमर उपस्थित रहे।