G-2P164PXPE3

पीडब्लूडी कार्यालय के सामने मोहल्ला बक्सपुरा-जनक नगर व न्यू भगत सिंह कॉलोनी में सीसी सड़क व नाली निर्माण का उद्घाटन करते हुए

सहारनपुर : पीडब्लूडी कार्यालय के सामने मोहल्ला बक्सपुरा-जनक नगर व न्यू भगत सिंह कॉलोनी में सीसी सड़क व नाली निर्माण का उद्घाटन करते हुए विधायक राजीव गुम्बर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में विकास कार्य कराए जा रहे हैं-आज उत्तर प्रदेश विकास की राह पर बढ़ चला है – उन्होंने कहा कि पूरे नगर में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराए जा रहे है- इन सड़कों व नाली निर्माण के कार्यो से स्थानीय क्षेत्रवासियो को लाभ मिलेगा व आवागमन में सुविधा होगी- भाजपा महानगर अध्यक्ष पुनीत त्यागी ने कहा कि पहले गड्ढो में सड़क हुआ करती थी कही भी आना जाना दुश्वारियों भरा होता था परंतु भाजपा सरकार बनने के बाद सड़क और हाईवे निर्माण का एक नया अध्याय लिखा गया है जिससे कि अब कही पर भी आवागमन सुखद हुआ है-इसी प्रकार महानगर में भी अनेक विकास कार्य कराए गए हैं जिनसे आमजन का जीवनस्तर में सुधार आया है-इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष हन्नी वर्मा, जितेन्द्र नागर, पार्षद सुभाषचद, भगतराम प्रजापति, मुकुल प्रजापति, कुलभूषण गुप्ता, पिन्टू वर्मा, नंदकिशोर रोहेला, संजीव अरोडा, सत्यप्रकाश धीमान, विवेक कौशिक सहित बड़ी संख्या में स्थानीय क्षेत्रवासी उपस्थित रहे!!ll
रिपोर्ट : रमेश सैनी सहारनपुर

Leave a Comment