उत्तराखंड हरिद्वार मंगलौर से बड़ी खबर काज़ी निज़ामुद्दीन को जीत का सर्टिफिकेट मिला
मंगलोर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना को जबरदस्त और करारी हार का सामना करना पड़ा है, साम दाम दन्ड भेद सब कुछ करने के बावजूद शिकस्त देखनी पड़ी है भड़ाना को,काज़ी निज़ामुद्दीन को जीत का सर्टिफिकेट मिल गया है, कुल 422 वोटों से कॉंग्रेस प्रत्याशी को विजयश्री हासिल हुई है: बीअसपी पार्टी के प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा रिपोर्टरमेश सैनी सहारनपुर