ब्यरो चीफ सुन्दरलाल सोलन ,
भारतीय जन समस्या निवारण मंच की एक बैठक परवाणू नगर में सम्पन्न हुई।जिसकी अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष पवन समैला ने की । बैठक में कसौली क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं बारे चर्चा की गई। कसौली, धर्मपुर,गुनाई, सुबाथू आदि से आऐ हुए कार्यकर्ताओं ने अपने अपने क्षेत्र की समस्यायों को मंच के सामने रखा। जिसमें चिकित्सा, रास्ते,सड़कें,व पानी संबंधी समस्या मुख्य रूप से उठाई गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए मंच के अध्यक्ष पवन समैला ने काहा की देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल्पना की है कि भारत 2047 तक एक विकसित देश बनकर खड़ा होगा ओर यही सपना प्रत्येक भारतीय भी देख रहा है। परन्तु ये होगा कैसे ये होगा ऐसे की जब हम शहरों के साथ साथ गांव-गांव को भी तरक्की के रास्ते पर लेकर आने के हर सम्भव प्रयास हम सब मिलजुल कर करें। उन्होंने कहा कि यदि गांव तरक्की करेगा तो ही देश तरक्की करेगा।
पवन समैला ने कहा कि कसौली क्षेत्र में आजभी विभिन्न प्रकार की समस्या उत्पन्न है।जिसके निवारण के लिए प्रदेश सरकार को प्रयत्नशील रह कर समस्यायों का समाधान करना चाहिए।
वरिष्ठ सलाहकार सुन्दर लाल ढालू ने काहा कि गांव का विकास शहरों की तरह ही योजना पूर्वक किया जाना चाहिए तभी गांव आगे बढ़ेगा आज भी ग्रामीण कृषि पर आधारित है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए मंच के सदस्य जल्द ही पौधारोपण करेंगे जो धर्मपुर, कसौली,ओर परवाणू क्षेत्र के आसपास होगा। मंच के समक्ष रखी गई समस्या तुरन्त ही प्रदेश सरकार को ज्ञापन के माध्यम से भेजी जाऐगी।
इस मौके पर मंच के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव पराशर, उपाध्यक्ष सुभाष नेगी, महासचिव जीतेन्द्र सहीन, मिडिया प्रभारी विकास शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।