
*माधव नगर पुलिस द्वारा बडी चोरी का किया खुलसा साढ़े पाँच लाख के सोना चांदी के जेबरात सहित तीन आरोपी गिरफ्तार*
*कटनी* माधवनगर थाना अंतर्गत घटित बड़ी चोरी का पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने खुलासा ने किया है जिसमे 03 चोरों से लगभग साढ़े पाँच लाख रूपये के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किये है
आपको बता दे 12 मई 2024 को जगदीश प्रसाद उरमलिया ने थाना माधवनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 12 मई 2024 की देर रात ग्राम खजुरी में घर की अलमारी से सोने-चांदी के जेवरात सहित नगद 40,000 रुपये अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिये हैं जिसकी रिपोर्ट पर थाना माधवनगर में मामला पंजीबद्ध कर अज्ञात चोरों को तलासने में हरसंभव प्रयास किए गए जिसमे चोरी के अज्ञात आरोपियों की तलाशी के अनुक्रम में भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्रों के माध्यम से संदेहियों से पूर्ण व्यावसायिक दक्षता के साथ पूंछतांछ की गई तब उन्होंने चोरी की बारदात अनाजम कबूल किया जिसमे सुग्रीव पटैल, मदन जायसवाल एवं अशोक कुशवाहा द्वारा चोरी की घटना किया जाना स्वीकार किया गया।।
✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़