
नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
सोशल मीडिया में विद्यायक अंबा प्रसाद के आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने पर साहू समाज केरेडारी थाना में दिया आवेदन।
केरेडारी में प्रखंड स्तरीय तैलिक साहू समाज ने बैठक कर के निर्णय लिया कि स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद के खिलाफ आजसू पार्टी द्वारा फैलाई जा रही अफवाह एवं उनके खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने एवं अश्लील पुतला जलाने पर केरेडारी थाना में तैलिक साहू समाज के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया गया। आवेदन के माध्यम से तैलिक साहू समाज के द्वारा कहा गया की विधायक के खिलाफ फैलाई गई आपत्तिजनक पोस्ट अंबा प्रसाद को अपमानित करने के लिए सोशल मीडिया में विधायक के फोटोस के साथ आपत्तिजनक एडिटिंग कर व्हाट्सएप ग्रुप में प्रसारित करने वाले को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान थाना प्रभारी अजीत कुमार ने आस्वस्त किया है कि सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। आवेदन देने के पूर्व बैठक में विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव ने कहा कि गांव का रामनवमी जुलूस मार्ग को विवादित रखना भाजपा का षड्यंत्र है ताकि जब-जब चुनाव हो इस मुद्दा को लेकर अपना नौटंकी एवं राजनीतिकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि इस विवाद के कारण पूर्व विधायक लोकनाथ महतो भाजपा से विधायक बने, हजारीबाग के पूर्व सांसद यदुनाथ पांडे भी महुदी विवाद से ही लोकसभा चुनाव जीतने का रास्ता प्रशस्त हुआ। केंद्र में भाजपा की सरकार बनने और राज्य में बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा, रघुवर दास की सरकार के दौरान मामले को नहीं निष्पादित नही किया गया ताकि इसे हिंदू मुसलमान का रंग देकर नौटंकी किया जा सके और आगामी विधानसभा चुनाव में इसका फायदा उठाया जा सके। आगे उन्होंने कहा कि जब से बड़कागांव में कांग्रेस का विधायक बन रहा है तब से पूरे क्षेत्र अमन चैन में जीवन व्यतीत कर रहा है लेकिन यह बात भाजपा और आजसू को हजम नहीं हो रही हैं। बैठक मे मौके पर विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव, कंडाबेर मुखिया दिनेश साव, संजय साव, ब्लॉक प्रभारी प्रदीप साव,मोहन साव, महावीर साव, तापेश्वर साव, रघु साव, दिगम्बर साव , रामवतार साव, भोला साव, भोला प्रसाद साव, अरुण साव, नरेश साव, विनोद साव, जागेश्वर साव, तेजू साव, खिरोधर साव, उमेश साव, दिलीप साव, राजेश साव, सूरज साव, विपुल साव, अशोक साव, द्वारिका साव, जितेंद्र कुमार, शंकर साव, प्रकाश साव सहित कई तैलिक साहू समाज के लोग मौजूद थे।