नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
मुख्यमंत्री बहन बेटी स्वालंबन योजना के नाम पर अवैध वसूली
हजारीबाग: मुख्यमंत्री बहन बेटी स्वालंबन योजना के नाम पर कई सीएससी/प्रज्ञा केंद्र से अवैध वसूली करने का मामला प्रकाश में आया है l कई महिलाओं से बात करने के दौरान इस योजना के नाम पर अवैध वासुली करने की बात सामने आई हैl हालांकि प्रज्ञा केंद्र वाले लोकल होते हैं जिसके कारण महिलाओं ने किसी के नाम का खुलासा नहीं किया, परंतु यह सच है कि कई ऐसे सीएससी/प्रज्ञा केंद्र संचालक हैं जो इस योजना के नाम पर 2000 से 4000 तक की अवैध वसूली कर रहे हैं l इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र मंडल से जब पूछा गया तो उन्होंने साफ-साफ कहा मुख्यमंत्री बहन बेटी स्वालंबन योजना का अभी केवल संकल्प पत्र आया है, इसका अभी किसी प्रकार का ऑनलाइन या ऑफलाइन कोई आवेदन शुरू नहीं हुआ है, और यदि कोई भी आवेदन के नाम पर पैसे की मांग करता है तो इसकी सूचना ब्लॉक में दें, वैसे लोगों पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी l आपको बता दें कि झारखंड सरकार ने जुलाई माह में मुख्यमंत्री बहन बेटी स्वावलंबन योजना का संकल्प पत्र लाया है, जिसके तहत 25 वर्ष से 49 वर्ष तक की महिलाओं को ₹1000 प्रत्येक महीने देने की योजना है, परंतु अभी इसके आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है l सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आवेदन निशुल्क किया जाएगा।