कन्नौद मे तीन दिवसीय झूलोत्सव का आयोजन श्रध्दा भक्ति तथा उत्साह से मनाया
कन्नौद से पत्रकार ओम प्रकाश टाँडी की रिपोर्ट
कन्नौद तीन दिवसीय झूला उत्सव का आयोजन श्रद्धा भक्ति से मनाया गया,आदिसिंद्ध स्थान नागोरिया पीनधीश्वर डीडवाना वेकटेश देवस्थान छत्री बाग इंहौर के जगतगुरू स्वामी श्री विष्णु प्रपन्नाचार्य जी महाराज के पावन सानिध्य मे प्रथमदिवस गुरू चरण पूजन तथा द्वितीय दिवस झूलोत्सव माहेश्वरी भवन मे मनाया जहां श्री राम जी की आकर्षक झांकी सजाकर दीपो की रोशनी की तथा शानदार भजन प्रस्तुत किए वही तृतीय दिवसं भगवान के समक्ष वैदिक मंत्रोच्चार के साथ तुलसी अर्चना की तथा शानदार भजन प्रस्तुत किये श्री स्वामी ने कहा कि धर्म के पथ चलने से व्यक्ति पर प्रभु कृपा बनी रहती है महाआरती के बाद प्रसाद वितरण भी किया गया
आयोजन समिति ने सभी का आभार माना .]
कन्नौद मे तीन दिवसीय झूलोत्सव का आयोजन श्रध्दा भक्ति तथा उत्साह से मनाया।