
ब्यूरो चीफसुन्दरलाल सोलन,
उपमंडलादिकारी नागरिक नारायण चौहान ने कहा कि प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी हैं। प्रेस क्लब कसौली द्वारा आयोजित पोधरोपण कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे।
उपमंडलादिकारी नागरिक नारायण चौहान ने कहा की पेड़ पर्यावरण को ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और वायु की गुणवत्ता में सुधार लाते हैं। जो की मनुष्यों और अन्य जीवित प्राणियों के लिए आवश्यक हैं। वृक्षारोपण से प्रदूषण के स्तर में भी कमी आती है, जिससे आने वाली पीढ़ियों का जीवन अधिक सुरक्षित होता सकता है। पौधे कई तरह से पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने इस अवसर पर देवदार के पौधे का पौधरोपण किया।
प्रेस क्लब कसौली के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने इस अवसर पर मुख्यातिथि का स्वागत किया और उन्हें एक पौधा भी भेंट किया। प्रेस क्लब कसौली द्वारा सामाजिक क्षेत्र व पर्यावरण संरक्षण केके लिए किये जा रहे विभिन्न कार्यों से अवगत करवाया।
पौधरोपण अभियान में शीलबरोक,, देवदार , पीपल बान , देवदार, रीठा, बेहड़ा, टय बांस इत्यादि के पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर तहसीलदार कसौली जगपाल , लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता गुरबिंदर राणा, थाना प्रभारी रणबीर ,लेखाकार विकास शर्मा , छावनी पूर्व उपाध्यक्ष जसप्रीत सिंह, व्यपार मण्डल के अध्यक्ष दविंद्र गुप्ता, पंकज जैन, वन रक्षक बाबू राम, बद्दी से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रेस के रनेश राणा, अजित समाचार के संवाददाता विशाल , प्रजा सत्ता के चीफ ऑडिटर, टेकचंद, दैनिक जागरण के संवाददाता मनमोहन वशिष्ठ, हिमाचल दस्तक से हमिन्दर सिंह ,दिव्य हिमाचल सुन्दरलाल, आदि कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।