
चाकू से हमला करने वाला इब्राहिम खुले आम घूम रहा है और जनक पूरी पुलिस मामूली धाराओं में मुकदमा पंजीकृत अपना पीठ थपथपा रही।।
माननीय कप्तान साहब आपके शासन में ऐसे ही अपराधी बेखौफ खुल्ले आम घूमेंगे तो पीड़ित लोग कहाँ जाएंगे। आप तो न्यायप्रिय हैं तो फिर ये बेइंसाफी क्यों??
सिर्फ इसलिए कि पीड़ित महिला गरीब है और आरोपी के सर पर बड़े बड़े दबंगों का हाथ है। आज 15 दिन होने को जा रहे हैं जब खुशनसीब को उसके ही शौहर इब्राहिम ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर जान से मारने की कोशिश की थी। वो तो मौके पर पड़ोसी जाग गए और खुशनसीब को बचा लिया वरना इब्राहिम और उसकी प्रेमिका ने तो कोई कसर ही नही छोड़ी थी। शरीर पर चाकुओं के कई घाव हैं लेकिन जनकपुरी पुलिस को वह घाव नही दिखाई दिए क्योंकि सूत्र बताते हैं कि इब्राहिम एक बड़ा बुकी है जो थाना क्षेत्र में जुआ-सट्टा खिलवाता है और समय समय पर नजराना भी स्थानीय थाना पुलिस को पहुंचाता है। शायद यही वजह है कि आरोपी इब्राहिम का पलड़ा भारी है और खुलेआम घूम रहा है वहीं खुशनसीब का पलड़ा हल्का है जो बन्द कमरे में सिसकियाँ भर रही है।
वाह रे! योगी राज।। रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर