सिंधी सोशल क्लब ने जिले के पुलिस कर्मियों के लिए भेंट किए सेनेटाइजर
उज्जैन। भीषण गर्मी और महामारी के इस दौर में सेवा देकर लोगों का जीवन बचा रहे पुलिसकर्मियों की कोविड संक्रमण से सुरक्षा हेतु सिंधी सोशल क्लब द्वारा उज्जैन जिले के पुलिसकर्मियों के लिए सेनेटाईजर पुलिस कंट्रोल रूम पर एसपी सत्येंद्रसिंह शुक्ला को सौंपा।
क्लब अध्यक्ष जितेन्द्र कृपलानी ने बताया कि महामारी के इस दौर में आमजन को महामारी से बचाने के लिए सड़कों पर, अस्पतालों में संघर्ष कर रहे कई पुलिसकर्मी भी इस संक्रमण से नहीं बच पाये हैं। कुछ पुलिसकर्मियों ने अपनी जान गवां दी तो कई के परिवारों पर इस महामारी ने संकट लाकर खड़ा कर दिया है। ऐसे में संस्था द्वारा पुलिसकर्मियों की सुरक्षा हेतु सेनेटाईजर भेंट किया गया ताकि वे इस संक्रमण से लड़ते समय खुद को बचा सकें। इस मौके पर एएसपी अमरेंद्रसिंह, माधवनगर थाना प्रभारी मनीष लोधा सहित संस्था के दीपक वासवानी, नवीन वासवानी, जगदीश भगवानी, अनिल थानी भी मौजूद रहे। इसके अलावा चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी सेनेटाईजर भेंट किया गया। सिंधी सोशल क्लब लगातार जरूरतमंद परिवारों तक राशन पहुंचाने का काम भी जारी है इसके साथ ही जरूरतमंदों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता की पूर्ति भी कर रहा है।
