
सहारनपुर : उत्तराखंड प्रदेश के ऋषिकेश की डिप्टी मेयर किरण उप्पल का पंजाबी समाज के अध्यक्ष पाली कालरा के आवास पहुंचने पर किया गया भव्य स्वागत – पंजाबी समाज के अध्यक्ष पाली कलरा ने समाज की और ने पगड़ी पहनकर किरण उप्पल का स्वागत किया- इस दौरान समाज के काफी लोग मौजूद रहे- इस मौके पर पंजाबी समाज के अध्यक्ष पाली कालरा ने कहा कि यह हमारे पूरे समाज के लिए एक बड़े ही गौरव की बात है कि हमारे समाज की एक बेटी उत्तराखंड में डिप्टी मेयर बनकर जनता की सेवा कर रही है!
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर