Follow Us

नव नियुक्ति प्रदेश में 1334 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री के द्वारा नियुक्ति-पत्र वितरण कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण

सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत नव नियुक्ति प्रदेश में 1334 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री के द्वारा नियुक्ति-पत्र वितरण कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में आज सजीव प्रसारण किया गया, इस मौके पर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री सजीव गोंड़, जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, जिला पंचायत सदस्य चुर्क मोहन कुशवाहा, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा अशोक मिश्रा सहित अधिकारीगण एवं नव नियुक्त अभ्यर्थीगण ने मुख्यमंत्री के सम्बोधन को सुना, इस दौरान मंत्री ने नव नियुक्त अभ्यर्थियां को नियुक्ति पत्र का वितरण भी किये, नव नियुक्त अभ्यर्थियों में नगर पंचाचत के चन्द्र प्रकाश चैहान अवर अभियन्ता नगरीय क्षेत्र, अवर अभियन्ता हिंमाशु सिंह दीक्षा सीताराम, प्रतीक कुमार पाठक को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया, इस अवसर पर मंत्री ने उपस्थित नव चयनित अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के निर्देशन में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से नियुक्ति प्रक्रिया सम्पन्न करायी जा रही है, जिससे प्रदेश के शिक्षित युवा, बेरोजगारों को रोजगार के साधन उपलब्ध हो रहे हैं, नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की समस्याओं का सामना अभ्यर्थियों नहीं करना पड़ता रहा है, उन्होंने सभी नव चयनितों को बधाई देते हुए कहा कि विभाग द्वारा उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जायेगी, उसका वह निर्वहन निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करायेंगें, इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित नव चयनित अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से नियुक्ति प्रक्रिया सम्पन्न करायी गयी है, जिन विभाग में आपकी नियुक्ति हो रही है, वहां पर आपको जो भी जिम्मेदारी विभाग द्वारा सौंपी जाये, उसका निर्वहन निष्पक्षता व पूरी ईमानदारी के साथ सुनिश्चित करायेंगें। उन्होंने कहा कि नव चयनित अभ्यर्थियों के मेडिकल व पुलिस वेरीफिकेशन प्रक्रिया को तीब्रगति से सम्पन्न कराने के निर्देश प्रदेश सरकार द्वारा दिये गये हैं, जिससे कि नव चयनित अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की समस्या न होे और उनकी नियुक्ति प्रक्रिया समय से सम्पन्न हो सकें। इस मौके पर अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद विजय यादव सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Leave a Comment