Follow Us

अव्यवस्थाओं के बीच खान सर को दिया गया स्वामी ब्रह्मानंद पुरस्कार

इंडियन टीवी न्यूज़ से ब्यूरो हमीरपुर

राठ हमीरपुर। स्वामी ब्रह्मानंद के परिनिर्वाण दिवस पर एक संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ख्याति प्राप्त यूट्यूबर और शिक्षक खान सर को स्वामी ब्रह्मानंद पुरस्कार 2024 से नवाजा गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ बी के एल व विशिष्ट अतिथि तथा एवरेस्ट गर्ल मेघा परमार रहीं। वहीं आयोजकों की लापरवाही और अव्यवस्थाओं के चलते महाविद्यालय के तमाम छात्र छत पर चढ़ गये और रेलिंग पर भी चढ़ने लगे। जहां से कोई बड़ी दुर्घटना होते होते बची। वहीं आयोजकों की लापरवाही के कारण कार्यक्रम में तमाम अव्यवस्थाओं की भी भरमार रही। स्थानीय प्रशासन व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए मशक्कत करता रहा। जिस आधार पर उक्त संस्थान ने ख्याति प्राप्त यूट्यूबर को सुनने के लिए नगर क्षेत्र में प्रचार प्रसार कराया था। उस अनुसार पहुंची भीड़ को बैठाने के लिए भी जगह नहीं थी। जिस पर उत्तेजित भीड़ गेट के बाहर खड़ी आयोजकों के खिलाफ नारेबाजी करती रही। वहीं संस्था के सदस्यों ने क्षेत्र के कुछेक नागरिकों और अपने रिश्तेदारों को प्रमुखता देते हुए उन्हें प्रवेश पत्र बांट दिए जबकि ख्याति प्राप्त यूट्यूब शिक्षक के प्रसंशक छात्रों को अंदर तक नहीं घुसने दिया। जिससे उनमें रोष भी देखा गया।

स्वामी ब्रह्मानंद महाविद्यालय के अखंड मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वामी ब्रह्मानंद पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार समिति द्वारा सर्व सम्मति से बिहार के पटना के रहने वाले व ख्याति प्राप्त यूट्यूबर शिक्षक खान सर को ये पुरस्कार दिया गया।

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खान सर ने कहा कि शिक्षा को मनोरंजन से जोड़ कर अगर बच्चों को पढ़ाया जाए तो बच्चे बड़े ही रोचकता से पढ़ते हैं और चीजों को याद भी रखते हैं। उन्होंने कहा कि स्वामी ब्रह्मानंद महान क्रांतिकारी थे उनके नाम से मिलने वाले इस पुरस्कार को पाकर वह गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। वहीं छात्र छात्राओं को कार्यक्रम स्थल से बाहर रोके जाने और तमाम अव्यवस्थाओं से नाराज हुए खान सर ने आयोजक मंडल में एक सदस्य की जमकर फटकार लगाई।

इस दौरान पूर्व सांसद पुष्पेंद्र चंदेल, प्रबंधक डॉ इंद्रपाल राजपूत, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुरेंद्र सिंह राजपूत, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment