नल जल योजना ठेकेदार की मनमानी से वार्ड के लोगो को करना पड़ रहा है परेशानियों का सामना
महेंद्र पाण्डेय
*बरोदिया कलां* नगर परिषद बरोदिया कला के वार्ड क्रमांक 13 सरदार वल्लभभाई पटेल
नल जल योजना ठेकेदार की मनमानी से वार्ड बासीयो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है आपको बता दे की सरकार का वादा हर घर नल हर घर पानी की योजना चल रही है वही ठेकेदार ने सड़के खुदी छोड़ दी सड़के खुदी डली है काम ना के बराबर किया है ना अच्छे से पाइप लाइन बिछाई है ना ही नल कनेक्शन पूरे किए है पानी गिरने पर ग्रामीणों को निकलने में बहुत परेशानी होती है बाइक निकलते समय टूटी सीडी बड़े-बड़े पत्थर सड़क में गिरने का खतरा रहता है जिससे कोई भी घटना घट सकती है और बरसात के चलते लोगों को बहुत ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ा और लोगों को निकालने में बहुत परेशानी हुई ग्रामीणों का कहना है अगर यह टूटा सीसी बिना बने ठेकेदार की लापरवाही से छोड़ा गया है बरसात में सबसे ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ा ठेकेदार इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं इनकी लापरवाही को एक महीने से बर्दाश्त किया जा रहा है पर अभी तक कोई भी कार्य नहीं हुआ है। जिससे कि इस टूटे सीसी का निराकरण हो सके।