सेवापुरी आज दोपहर कुछ शरारती तत्वों ने सरे राह फूंक दी बाइक एजेंसी के मालिक की कार, FIR दर्ज, सीसी फुटेज से पहचान जारी
Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली वाराणसी जिले के सिरिहिरा बाजार (कपसेठी) में गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे बाइक एजेंसी के मालिक की कार में मनबढ़ युवकों ने आग लगा दी। घटना एजेंसी के सामने की है। सूचना पर पहुंची कपसेठी पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिये युवकों की पहचान में जुटी है।
भदोही के देवनाथपुर लक्ष्मण पट्टी (ज्ञानपुर) निवासी अजीत कुमार बरनवाल की कपसेठी के सिरिहरा बाजार में बाइक की एजेंसी है। वह गुरुवार दोपहर में एजेंसी कार से पहुंचे। कार बाहर खड़ी कर अपने आफिस में चले गए।
लगभग 1:30 बजे कपसेठी की तरफ से एक बाइक से तीन युवक पहुंचे। कार के पास रुके। कार पर बोतल से पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा दी। उसके बाद जंसा की तरफ भाग निकले। कार से धुआं और लपटें उठती देखकर एजेंसी के कर्मचारी तथा आसपास के लोग दौड़े। अग्निशमन उपकरणों की मदद से आग पर काबू पाया।
एजेंसी स्वामी ने डायल 112 पर सूचना दी।