गया जिला का 160वा स्थापना दिवसके अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा वॉक फॉर गया Walkathon का आयोजन किया गया

त्रिलोकी नाथ ब्यूरो चीफ गया

03 अक्टूबर 2024, गया जिला का 160वां स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा वॉक फॉर गया (walkathon) का आयोजन किया गया। वॉक फॉर गया में स्कूली छात्र-छात्राएं एवं काफी संख्या में पदाधिकारी, नागरिक, मीडिया प्रतिनिधि, स्वतंत्रा-सेनानी, युवा, शिक्षकगण, बुद्धिजीवी वर्ग तथा जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लेकर स्थापना दिवस का स्वागत किया।

सहायक निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण राहुल कुमार, एनडीसी राजीव रंजन, डीपीआरओ जन सम्पर्क दीपक चंद्र देव, जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से वॉक फॉर गया को हरी झंडी दिखाकर टावर चौक से गांधी मैदान के लिए रवाना किया गया। साथ ही वॉक फॉर गया में भाग लेकर छात्र-छात्राओं को उत्साहित किया गया।

जिलावासियों को स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। गया जिला विकास के पथ पर अग्रसारित है तथा और अधिक प्रभावी बनाने हेतु कार्य करने की आवश्यकता है। जिलेवासियों से अपील है कि गया जिले के ऐतिहासिक, आध्यात्मिक, गौरवशाली सभ्यता एवं संस्कृति तथा इसके इतिहास को अक्षुण्ण रखने का कार्य करें ताकि जिले के वर्तमान को विकसित किया जा सके।

इसके उपरांत गया रेड क्रॉस में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Leave a Comment