Follow Us

समाजसेवी रामलखन मेहता का आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर

नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता

हजारीबाग: इचाक प्रखण्ड के मंगुरा गांव निवासी समाजसेवी रामलखन मेहता की (उम्र 75 वर्ष) मंगलवार सुबह करीब 8 बजे आकस्मिक निधन ह्रदय गति रुक जाने से हो गया। जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। जानकारी के अनुसार रामलखन मेहता मंगलवार सुबह अपनी मोटरसाइकिल से जमुवारी चौक गए थे। जहाँ उंनकी तवियत अचानक बिगड़ गई. वहाँ से किसी ने उन्हें अपनी मोटरसाइकिल पर बिठाकर मंगुरा स्थित घर पहुंचा दिया. परिजन उंन्हे बेहतर इलाज के लिए हज़ारीबाग़ ले गए। जहाँ चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मूल रूप से किसान परिवार से आनेवाले स्व मेहता का पूरा जीवन काल समाज सेवा क़े लिए समर्पित रहा। वे जीवनपर्यंत सार्वजनिक दुर्गा पूजा और रामनवमी पूजा समिति मंगुरा के अध्यक्ष बने रहे। जबकि मंगुरा में 6 गांव के सौजन्य से बन रहे भव्य दुर्गा मण्डा निर्माण समिति के संरक्षक भी रहे । वे लम्बे समय तक भारतीय किसान संघ क़े जिला अध्यक्ष रहकर किसानों की लड़ाई लड़ते रहे. वे अपने पीछे पत्नी, एक पुत्री और तीन पुत्र समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए. उनका अंतिम संस्कार मंगुरा स्थित मुक्तिधाम में किया गया. मुखागनी बड़े पुत्र राजकुमार मेहता उर्फ़ मंटू ने दिया. शव यात्रा में हज़ारीबाग़ के पूर्व सांसद भुनेश्वर मेहता, विद्यायक अमित कुमार यादव, जिप अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, पूर्व विद्यायक जानकी प्रसाद यादव, बीस सुत्री अध्यक्ष मनोहर राम, उप प्रमुख सत्येंद्र मेहता, जिप सदस्य रेणु देवी, भाजपा क़े वरिष्ठ नेता बटेश्वर मेहता, कांग्रेस नेता डॉ. आर सी मेहता, पूर्व

उप प्रमुख चंद्रदेव मेहता, अर्जुन मेहता, अशोक राम, आचार्य श्रीनिवास पांडेय, जयनारायण मेहता, अनूप भाई वर्मा, ओमप्रकाश मेहता, अशोक मेहता, हिरामन मेहता, अशोक यादव, पूर्व मुखिया मनोज मेहता, सुनील मेहता, मुखिया प्रतिनिधि रामशरण शर्मा, सदन मेहता, बकसू महतो, भीम मेहता, बिरबल मेहता, राजेन्द्र रवि, रीतलाल साव, छोटन महतो, बलदेव मेहता, वीरेंद्र मेहता, कौशलनाथ मेहता, वकील मेहता, बासुदेव राम, वीरेंद्र शर्मा, कयूम अंसारी, गलु मिंया, विजय गिरी, संतोष मेहता, बीरेंद्र मेहता, हितेंद्र मेहता समेत सैकड़ो लोग शामिल हुए. और शमशान घाट में ही शोक सभा का आयोजन किया गया. जहाँ दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति क़े लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया.

Leave a Comment