छत्तीसगढ़/कांकेर/पखांजूर/25/10/2024 :-आज क्षेत्र के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस स्टेडियम में भारतीय किसान छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई परलकोट के बैनर तले क्षेत्र के हजारों किसानों ने किसान गर्जना रैली निकाली। किसानों ने आधारभूत एवं ज्वलंत समस्याओं की समाधानार्थ परलकोट व्यापी आदिवासी /बंगाली समस्त किसान बंधुओं का विशाल गर्जना रैली का आयोजन किया गया जिसमें प्रत्येक गांव के समस्त कृषक बंधुओं ने अपनी उपस्थिति दी। गर्जना रैली के मुख्य बिंदु रहे मक्का बीजों का अनुचित मूल्य वृद्धि एवं अनचाहा शर्तों के अधीन बीज विक्रय करना बंद हो। पूर्व में हुए 8 करोड़ रुपए की मक्का घोटाले की तत्काल निराकरण किया जाए। धानफाड़ि के नापतोल एवं झुकती और सूक्ति के नाम पर शोषण बंद हो। भानुप्रतापपुर से ईरपनार तक रोड एवं पखांजूर से पेण्ड्री तक रोड का सुधारीकरण हो। पखांजूर सिविल अस्पताल में गर्भवती महिलाओं को सिजेरियन एवं सोनोग्राफी, डायलिसिस आदि की व्यवस्था हो। भूमि क्रय विक्रय पंजीयन आदि पूर्वरत प्रारंभ हो। एकमुश्त निरस्त किया गया 270 नग पट्टे को पुनः बहाल किया जाए। डुप्लीकेट उर्वरक/खाद बीज एवं नापतोल में कमी तत्काल बंद हो। किसानों को अपना ही उपज का पैसा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में सुबह 04 बजे से भिखारी जैसा लाइन लगाकर लेने की अमानवीय प्रथा बंद हो। परलकोट जलाशय (खैरकट्टा डैम) का सौन्दर्यीकरण सह पार्क आदि का निर्माण हो। किसानों का उपज पखांजूर मण्डी के माध्यम से क्रय-विक्रय चालू हो आदि विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा से शुरू हुआ।
सभा का सम्बोधन करते हुए भारतीय किसान संघ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष नागेन्द्र कुमार नागेश, डॉ सुमित दास, सुजन दास, बुद्धेव सरकार, ऋषिकेश मजुमदार, बाबूलाल, राकेश मित्र एवं युवा साथियों ने कहा देश का हम भंडार भरेंगे लेकिन कीमत हम पूरी लेंगे हम हमारा अधिकार मांगते हैं नहीं किसी से भीख मांगते। किसान अगर अन्न को उगाना बंद कर दिया तो चारों ओर हाहाकार मच जाएगा। ऐसे किसानों पर किसानों को ठगना लुटना एवं धोखा देना बंद होनी चाहिए। उन्होंने क्षेत्र के समस्त किसानों को एकजुट होकर अन्याय के खिलाफ विरोध करना ही पड़ेगा। किसानों को जागरूक होने की आवश्यकता पर सभी ने जोर दिया। सभा में हजारों युवा किसान एवं महिला, बुजुर्ग उपस्थित रहे एवं उनके भोजन की व्यवस्था भी थी।
असिम पाल ब्यूरो चीफ कांकेर