नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
हजारीबाग:बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के क्रांतिकारी नेता गौतम कुमार ने कहा कि राजनीति में प्रेसर बिल्कुल भी समाज के लिए अच्छा नही होता।इस लोकतंत्र के महापर्व में चुनाव पांच वर्ष में एक बार आता।इस पांच वर्षों में जनता अपने नेता को माइंड मेकअप कर चुके है।लोकतंत्र में नेता दो तरीका से चुनाव लड़ते है एक पार्टी के भरोसे दुसरा पब्लिक के भरोसे।हम पब्लिक के बीच दस वर्षों से मेहनत कर रहे।इस मेहनत के बाद भी अगर किसी युवा पर दबाव बनाकर चुनाव न लड़ने का प्रेसर बनाया जाता तो ये कहाँ तक उचित है।इस प्रेसर पॉलिटिक्स से समाज का एक युवा का भावना को आहत हो सकता है।जिससे हज़ारो युवा के सोच पर ताला लटक सकता।इस परिस्थिति में गौतम कुमार ने जनता से अपील किये की प्रेसर पॉलिटिक्स क्षेत्र में नही बनाये।ये सीधे तौर पर लोकतंत्र की हत्या है।और लोकतंत्र में राजीनति हत्या से जनता को बचाने का काम करे।