जेएलकेएम के सदर विधानसभा प्रत्याशी उदय मेहता ने हजारीबाग के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया धुआंधार जनसंपर्क अभियान, लोगों से समर्थन की अपील

नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता।

हजारीबाग: सदर विधानसभा चुनाव में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम/जेबीकेएसएस ) के प्रत्याशी उदय मेहता ने रविवार को हजारीबाग जिले के विभिन्न क्षेत्रों में धुआंधार जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने कृष्णानगर, मशरातु, पसई, बानादाग, कटकमदाग, बांका, हांथामेढी, सुल्ताना, तिलैया और मायातू में डोर-टू-डोर जाकर मतदाताओं से संपर्क किया और अपने पक्ष में समर्थन की अपील की। इस दौरान उदय मेहता ने पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष टाइगर जयराम महतो की नीतियों को झारखंड के समग्र विकास का आधार बताया। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि पार्टी टाइगर जयराम महतो के सिद्धांतों पर चलते हुए राज्य के हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। मेहता ने कहा कि उनकी पार्टी झारखंड में सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन लाने के लिए पूरी ईमानदारी से प्रयासरत है। वहीं इस अभियान में उपस्थित समर्थकों ने टाइगर जयराम महतो जिंदाबाद और उदय मेहता जिंदाबाद के नारों से माहौल को जोश और उत्साह से भर दिया। समर्थकों की भारी भीड़ ने इस जनसंपर्क अभियान को और भी प्रभावी बना दिया, जिससे उदय मेहता के पक्ष में माहौल और अधिक मजबूत होता दिखा मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष आजाद हुसैन, केंद्रीय युवा मोर्चा सचिव सनी मेहता जिला सचिव विनय मेहता,जिला सह सचिव जीतू कुमार, कटकम दाग प्रखंड उपाध्यक्ष विकास कुशवाहा , प्रखंड सचिव राजकुमार सर कटकमसांडी प्रखंड सचिव विकास मेहता, दीपांशु कुमार, सोनू मेहता, अनुज कुमार, मीडिया प्रभारी पंकज पटेल संदीप सिंघानिया विनय कुमार, रवि कुमार लक्ष्मण मेहता, प्रेम प्रजापति एवं दर्शन लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment