मदरसा मजाहिर उलूम वक्फ के जिम्मेदार लोगों के साथ सचिव विकास प्राधिकरण से मिले सपा विधानसभा प्रभारी और पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा- मदरसे की जमीन को भूमाफियाओं के चंगुल से बचाने के लिये सौपा ज्ञापन.
महानगर के मोहल्ला शाहबीलोल मे मदरसा मजहिर उलूम की बेस कीमती संपत्ति जिस संपत्ति पर कुछ भूमाफियाओं की नजर काफी समय से चली आ रही है और वह उस संपत्ति पर कब्जा करने के लिए निर्माण करना चाहते हैं- जबकि उक्त संपत्ति का वाद जिला जज सहारनपुर के यहां विचाराधीन है -इसके उपरांत भी कुछ भूमाफिया संपत्ति पर कब्जा करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं- इस संबंध में आज मदरसे के जिम्मेदार लोगों के साथ विधानसभा प्रभारी और पार्षद टिंकू अरोड़ा ने प्राधिकरण जाकर उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण से मुलाकात की – इस दौरान सचिव विकास प्राधिकरण के कार्यवाहक इंचार्ज नगर निगम के अपर नगरआयुक्त क़ो पूरी जानकारी मदरसे के जिम्मेदार लोगों के साथ प्रभारी टिंकू अरोड़ा ने दी- जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए सचिव विकास प्राधिकरण ने कहा कि जब तक टाइटल क्लियर ना हो और नक्शा पास नहीं हो जाता -किसी भी तरीके का अनाधिकृत निर्माण नहीं होने दिया जाएगा- अगर किसी के द्वारा कोई गलत निर्माण किया जाता है तो उसे ध्वस्त किया जाएगा- इस मौके पर मदरसे के संपति विभाग के प्रभारी मुंशी आरिफ, मौलवी अफजल, मौलवी मुकीम, मौलवी अकील भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़