प्रयागराज: कर्नलगंज इलाके में किताब की दुकान में लगी भयानक आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू

प्रयागराज: प्रयागराज में कर्नलगंज थाना अंतर्गत कन्हैया पुस्तक भंडार नामक दुकान में गुरुवार की रात पटाखे की चिंगारी से अचानक आग लग गई। दीपावली के मौके पर जनपद में जहां सभी दीपावली के अवसर पर व्यस्त थे, दूसरी तरफ कर्नलगंज इलाके में किताब की शॉप में आग लग गई, जो मकान के अंदर बनी हुई है। ये दुकान में आग लगने की सूचना मिलते ही इलाके में अफरा तफरी मच गई। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया और मकान में फंसे कई लोगों को जैसे तैसे बाहर निकाला गया।

दुकान के मालिक अजय केशरवानी हैं। उनके मुताबिक आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। दुकान में 31 अक्टूबर की रात को करीब 10.30 बजे पटाखे की चिंगारी से दुकान में आग लग गई। आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब एक घंटे के बाद आग पर काबू पाया।

प्रयागराज, अंज़र हाशमी, रिपोर्टर

Leave a Comment