खान विभाग के खान निरीक्षक द्वारा IGRS पोर्टल पर हो रहे अवैध खनन के खिलाफ शिकायत की जांच

मंडल ब्यूरो चीफ चंद्रजीत सिंह की रिपोर्ट।

उत्तर प्रदेश जनपद सोनभद्र जिला खान विभाग के खान निरीक्षक द्वारा IGRS पोर्टल पर हो रहे अवैध खनन के खिलाफ शिकायत की जांच आख्यां शिकायत के विपरीत और गुमराह करने वाला संलग्न कर सिर्फ शिकायत का लिपापोती किया जाना है l जिसके वजह से मोरम और डोलो स्टोन खनन पट्टा क्षेत्र में खनन पट्टा धारकों द्वारा मानक के बिल्कुल विपरीत मानक से अधिक कई मशीनों से पत्थर टीपरों पर लोडिंग कर क्रेशरों पर परिवहन कराया जा रहा है, वहीं मोरम खनन पट्टा धारकों द्वारा भी ट्रकों पर ओवरलोड मोरम लोडिंग कर परिवहन कराया जा रहा है। क्योंकि शिकायतकर्ताओं के अनुसार खान निरीक्षक द्वारा IGRS के माध्यम से हुई शिकायत जब भी जांच करने जाते हैं कभी भी शिकायतकर्ता से जांच से संबंधित कोई सूचना 24 घंटे पहले या जांच के लिए कार्यालय से निकलते वक्त भी शिकायतकर्ता सूचित नहीं करते हैं कि जांच के समय शिकायतकर्ता भी मौक पर मौजूद रह कर देख सके की जांच वक्त भी उसी स्थिति में खनन और लोडिंग का कार्य कराया जा रहा है जैसे शिकायत के समय कराया जा रहा हा था। परन्तु खान निरीक्षक के द्वारा जांच से पहले शिकायतकर्ताओं को सूचित नहीं करना और शिकायत के विपरीत IGRS पर जांच आख्यां संलग्न कर अवैध खनन पट्टा धारकों को संरक्षण दिया जा रहा है। जो वर्तमान सरकार के छवि को धूमिल कर रहे हैं, जिसका खामियाजा 2024 चुनाव में हार का सामना करना पड़ा , खनन क्षेत्र में आज पत्थर और मोरम लोडिंग के लिए सिर्फ मशीनों का उपयोग होने की वजह से पत्थर लोडिंग मजदूर पूर्ण रूप से बेरोजगार हो चलें हैं यदि ऐसे ही अधिकारियों का तानाशाही रवैया चलता रहा तो जनपद में 2027 भी जितना नामुमकिन होगा इसीलिए ऐसे अधिकारियों पर जांच बैठाया जाना ही सरकार के लिए उचित होगा जिससे सरकार के छवि पर कोई दाग न लगे।

Leave a Comment