मामला क्षेत्र बबेरू के अंतर्गत कैलाशपति इंटर कॉलेज बेर्रावं का है जहां पर आज इंडिया विज़न इंस्टिट्यूट के तहत विद्यालय के उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं का किया गया नेत्र परीक्षण परीक्षण के दौरान सर्वेश कश्यप प्रोग्राम ऑफिसर दीक्षा यादव ऑप्टोमेट्रिस्ट प्रिंसी दुबे ऑप्टोमेट्रिस्ट के द्वारा छात्र-छात्राओं को आंखों में लेंस लगता कर किया गया प्रशिक्षण वहीं पर जांचोंपरांत विद्यार्थियों को 10 विद्यार्थियों को चश्मा प्रदान किया गया और विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को आंखों से होने वाले नुकसान को बचाव के लिए बताएं टिप्स उन्होंने बताया की नजदीक से मोबाइल का प्रयोग ना करें संतुलित आहार लें हरी सब्जियों का प्रयोग करें टेलीविज़न इत्यादि दूर से देखें छात्रों को पढ़ते समय बल्ब की रोशनी आंखों के सामने नहीं होना चाहिए आंखों में किसी प्रकार की परेशानी हो तो तुरंत नेत्र विशेषज्ञ को दिखाएं उनके सलाह अनुसार दवा लेने नियमित व्यायाम करें और सुबह नंगे पैर 10 मिनट तक घास पर चलें जिससे आंखों की रोशनी बढ़े इस दौरान विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य सुरजन सिंह कुशवाहा ,डॉ रवि करण सिंह,रोहित पांडे,राजकरण पटेल ,गौरीशंकर आदि शिक्षकों ने सहयोग प्रदान किया
बांदा से संवाददाता- विनय सिंह की रिपोर्ट