जिला devriya रिपोर्टर घनश्याम मणि दिनांक 24.11.2024 देवरिया
आज दिनांक 24.11.2024 को थाना बरियारपुर द्वारा मुखबिर की सूचना पर करौंदी के पास से एक ट्रक वाहन से 30 राशि गोवशीय पशुओं को बरामद करते हुए 02 अभियुक्त क्रमशः 1. चांद उर्फ जुल्फकार पुत्र मो0 अंसार निवासी मंझनपुर थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी 2. नसीम पुत्र अली दिराज निवासी रावतपुर थाना कांट जनपद शांहजहापुर को गिरफ्तार किया गया । पुलिस टीम द्वारा बरामद वाहन व पशुओं को कब्जे में लेते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 278/2024 धारा 3/5ए/8 गोवंश निवारण अधिनियम, 11 पशु क्रुरता का निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1. चांद उर्फ जुल्फकार पुत्र मो0 अंसार सा0 मंझनपुर थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी
2. नसीम पुत्र अली दिराज सा0 रावतपुर थाना कांट जनपद शांहजहापुर