भालू के हमले से बुजुर्ग घायल, जिला अस्पताल में इलाज जारी उदयपुर खमहरिया
जिला ब्यूरो चीफ सूरज कुमार
उदयपुर सरगुजा जिले के उदयपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खमरिया में सुबह 6:00 बजे खेत देखने गए एक बुजुर्ग को भालू ने हमला कर घायल कर दिया।
घटना शंकर तालाब के पास का है ग्राम खमरिया निवासी राम प्रताप गुप्ता 63 वर्षीय रोज की तरह मॉर्निंग वॉक पर खेत की तरफ निकले थे उनके साथ में गया व्यक्ति तालाब में दातुन करने के लिए घुसा तथा राम प्रताप खेत में बनवा रहे कुआं को देखने के लिए आगे बढ़े उसी दौरान शंकर तालाब के पास पहुंचते ही एक भालू ने उन पर हमला कर घायल कर दिया और पैर जांघ को काटकर लहूलुहान कर दिया चीखने चिल्लाने की आवाज पर साथ में गए व्यक्ति कमलभान दौड़कर वहां पहुंचा तब तक भालू भाग चुका था।
घटना की सूचना मिलने पर तत्काल परिजनों ने मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को अंबिकापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर इलाज जारी है।