वेतनमान को लेकर आपदा मित्र संगठन ने किया प्रदर्शन

वेतनमान को लेकर आपदा मित्र संगठन ने किया प्रदर्शन
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय

कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन करते हुए वेतन दिलाए जाने को सौपा पत्र

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश आपदा मित्र संगठन के ऐड़ाक पर नियुक्ति हुए कर्मचारीयो ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में अपनी 6 सूत्री मांग पत्र को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी प्रतिनिधि को दिया ज्ञापत।
वहीं जिला अध्यक्ष मनीष सिंह ने बताया कि- हमारी मांगे
सरकार द्वारा घोषित 5 लाख का बीमा लागु करते हुवे इसकी राशि 20 लाख रुपये की जाये .
सभी आपदा मित्रो एवं आपदा सखियों को केन्द्रीय कर्मचारी घोषित किया जाये .
स्वास्थ्य बीमा ई० एस० आई० पी० एफ० रिटायरमेंट सहित अन्य सुविधाये देकर सामाजिक सुरक्षा की गारंटी करे .

सभी आपदा मित्रो / आपदा सखियों को न्यूनतम वेतन 26910 रु० प्रतिमाह की गारंटी करे !
सरकार द्वारा स्वीकृत किये गए सभी आपदां कार्यालय आपदा मित्रो / आपदा सखियों को बहाल करते हुवे कार्यालय को संचालित किया जाये .
आपदा मित्रो / आपदा सखियों के लिए किए गये कार्य का अविलम्ब भुकतान किया जाए। इस दौरान राजेश सिंह,लनई प्रशाद, अवकाश, गुंजा,प्रेम प्रकाश, नीतू कुमारी, परमेश्वर, सोनी,राजेश कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment