
वृद्ध आश्रम में महिलाओं ने सामग्री व कपड़े किए वितरित
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
छपका स्थित वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों के गर्म कपड़े व खाने-पीने की सामग्री हुआ वितरण
इनरविल क्लब आर्या रावटसगंज एवं रेणुकूट सदस्य रहे शामिल
सोनभद्र। छपका स्थित वृद्ध आश्रम में गुरुवार को इनरविल क्लब आर्या रावटसगंज एवं रेणुकूट सदस्यों द्वारा
बुजुर्गों के गर्म कपड़े जूते मोजे व खाने-पीने की सामग्री किए वितरण।
आर्य क्लब के अध्यक्ष वंदना वर्मा, सिक्योरिटी
पूजा अग्रहरि एवं रेणुकूट क्लब की अध्यक्ष हनी सोयानी नहीं बताया कि ठंडी के मौसम को देखते हुए वृद्ध आश्रम में बूढ़े बुजुर्गों के लिए गर्म कपड़े व जूते मोजे खाने पीने के सामग्री वितरित किया गया वहीं टीम ने बताया कि इस तरीके के पुण्य कर हर संगठन व व्यवसाय से जुड़े लोगों को करना चाहिए जिससे कि घर से दूर बिछड़े बुजुर्गगो को अपनापन का सहारा मिल सके और हम लोगों को भी उनका आशीर्वाद मिले जिसके लेकर संगठन के विभिन्न पदाधिकारी द्वारा सहयोग के साथ यह कार्य किया गया।
वही आई एस ओ अर्पिता कुशवाहा ने बताया कि संगठन के सभी पदाधिकारी के साथ इस तरह के कार्य हर वर्ष संगठन करता आ रहा है इस वर्ष भी उसी क्रम में किया गया है और आगे भी इसी तरीके से कार्य संगठन करेगा । इस मौके पर वाइस प्रेसिडेंट इंदरप्रीत कौर, उमा जैन, सीमा अग्रवाल, ममता अग्रवाल, उदिता बनर्जी, संध्या सिंह, शीला जैन, अंकित ,नीलू ,तृप्ति,रितु, स्नेहिल,त्रिपजीत कौर,प्रकाश कौर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।