संवाददाता गजेंद्र सिंह यादव
*थाना महाराजपुरा पुलिस ने एक आरोपी को मय एक 315 बोर कट्टा एवं दो जिन्दा राउण्ड सहित किया गिरफ्तार*
ग्वालियर। 13.12.2024 *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे)* के निर्देश पर ग्वालियर जिले में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 12.12.2024 को थाना महाराजपुरा पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि चकराम पुरा गाँव के पास एक व्यक्ति अवैध हथियार लिये कोई गंभीर घटना करने के नियत से खड़ा है। उक्त सूचना पर से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर से *सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार* द्वारा थाना महाराजपुरा पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन एवं कुशल मार्गदर्शन में *थाना प्रभारी महाराजपुरा निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव* के द्वारा थाना बल की टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर कार्यवाही हेतु भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा चकराम पुरा गाँव के पास जाकर देखा तो मुखबिर के बताये हुलिये का एक संदिग्घ व्यक्ति खड़ा दिखा,जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम द्वारा भाग रहे संदिग्ध व्यक्ति को घेरकर पकड़ा और उससे नाम पता पूछा तो उसने स्वयं को लौवासिंह की मड़ैया थाना मंगलपुर जिला कानपुर उ.प्र. का रहने वाला बताया। पकड़े गये व्यक्ति की तलाशी ली तो उसकी कमर में एक 315 बोर का कट्टा खुरसा मिला एवं उसकी पेंट कह जेब में दो जिन्दा 315 बोर का राउण्ड मिले। उक्त व्यक्ति का कृत्य 25/27 आर्म्स एक्ट का पाया जाने से कट्टा व दो राउण्ड विधिवज जप्त कर आरोपी के खिलाफ थाना महाराजपुरा में अप0क्र0- 761/24 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*जप्त हथियार:* एक 315 बोर का कट्टा एवं दो जिन्दा राउण्ड 315 बोर।
*सराहनीय भूमिका:* थाना प्रभारी महाराजपुरा निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव, चौकी प्रभारी बेहटा उनि0 रामचंद्र शर्मा, प्र.आर0 ओंकार सिंह, दामोदर प्रसाद शर्मा, आर0 अजय कुमार, होमगार्ड सैनिक केंद्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।