चौथा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय गया एवम शेरघाटी में किया गया

त्रिलोकी नाथ ब्यूरो चीफ गया
इंडियन टीवी न्यूज चैनल

चौथा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय गया एवम शेरघाटी में किया गया।

आज दिनांक 14.12.2024,को चौथा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय गया एवं शेरघाटी में किया गया प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गया, नलिन कुमार पांडे A.D.J.1,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार अरविंद कुमार दास के देख रेख में हुआ ,इस मौके पर प्रभारी प्रधान न्यायाधीश ने बताया कि एकमात्र यही तरीका है जिसमें दोनों का विजय होती है दोनों पक्ष जीतते हैं दोनों में सद्भावना बना हुआ रहता है इस राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए कुल 16 बेंच बनाए गए थे 14 बेंच गया में 2 बेंच शेरघाटी में बनाया गया था गया में बेंच नंबर 1 में राजकुमार राजपूत A.D.J. एवं पैनल अधिवक्ता रजनीश कुमार,बेंच नंबर 2 संजय कुमार A.D.J.3,एवं पैनल अधिवक्ता अंशुमान नंगे,बेंच नंबर 3 असिताब कुमार A.D.J.6,एवं पैनल अधिवक्ता धनंजय नारायण सिंह, बेंच नंबर 4 मनीष कुमार साही A.D.J.9, एवं पैनल अधिवक्ता रवि कांत,बेंच नंबर 5 कुमार कार्तिकेय साही A.D.J.13,एवं पैनल अधिवक्ता जितेंद्र कुमार सिंह, बेंच नंबर 6 सीमा इरम A.D.J.4,एवं पैनल अधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद, बेंच नंबर 7 विपिन लवानिया A.D.J.14, एवं पैनल अधिवक्ता राजेश कुमार मेहता, बेंच नंबर 8 पुष्पेंद्र कुमार पांडेय A.D.J.18, एवं पैनल अधिवक्ता अजीत कुमार सिंह, बेंच नंबर 9 रोमी कुमारी C.J.M. ,एवं पैनल अधिवक्ता विभा सिन्हा, बेंच नंबर 10 निशा कुमारी A.C.J.M.5, एवं पैनल अधिवक्ता शकुंतला कुमारी, बेंच नंबर 11 सुशांत सागर रेलवे मजिस्ट्रेट गया, एवं पैनल अधिवक्ता गणेश प्रसाद, बेंच नंबर 12 अर्पिता दुबे J.M. फर्स्ट क्लास एवं पैनल अधिवक्ता सनुपम सिन्हा,बेंच नंबर 13, अर्पिता J.M. फर्स्ट क्लास एवं पैनल अधिवक्ता कुमारी सुमन सिंह, बेंच नंबर 14 संजय कुमार J ,M, फर्स्ट क्लास,एवं पैनल अधिवक्ता अखिलानंद मिश्रा , एवं शेरघाटी बेंच नंबर 15 रंजय कुमार A.C.J.M,1,शेरघाटी एवं मुकेश कुमार पैनल अधिवक्ता ,बेंच नंबर 16 कल्पना भारती J.M, फर्स्ट क्लास,शेरघाटी ,एवं पैनल अधिवक्ता बलवंत कुमार, जिसमें कुल वादों की संख्या 3,611, समझौता राशि 10,43,02,432,बिजली के मामले 1392 ,समझौता राशि 5,23,32,976,क्रिमिनल कंपाउंडेबल 1,189,समझौता राशि 3,43,200,मोटर वाहन दुर्घटना के मामले 21,समझौता राशि 1,84,50,000 ,बैंक के मामले 1, 001समझौता राशि 2,96,49,143,बीएसएनएल के मामले 4,समझौता राशि 53,113, चेक बाउंस के मामले 8, समझौता राशि 34,74,000,निष्पादन किया गया । सफल आयोजन में , पैनल अधिवक्ता राजेश आनंद एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मचारी हादी अकरम, प्रतुल कुमार ,विकास कुमार, हारून रसीद ,उदय कुमार ,दीपक कुमार सिन्हा ,अनिल कुमार, पारा लीगल वॉलिंटियर, मनोज कुमार , संजय कुमार चौधरी,रोहित कुमार, परमानंद सिंह, हीरालाल ,जुल्फिकार अंसारी ,संतोष कुमार उपस्थित थे

Leave a Comment