संत कोलंबा महाविद्यालय के बीएड विभाग में फ्रेशर कम क्रिसमस गैदरिंग मनाया गया- प्रभारी प्राचार्य डॉ विलम रेवेन

नरेश सोनी

इंडियन टीवी न्यूज

ब्यूरो चीफ हजारीबाग

 

संत कोलंबा महाविद्यालय के बीएड विभाग में फ्रेशर कम क्रिसमस गैदरिंग मनाया गया- प्रभारी प्राचार्य डॉ विलम रेवेन

 

हजारीबाग : पिछले साल की भांति इस वर्ष संत कोलंबा कॉलेज में भव्य स्वागत एवं क्रिसमस मनाया गया। सभी सम्मानित बुद्धि जीवी और सामाजिक कार्य करने वाले भावी शिक्षकों ने जबर्दस्त कार्यक्रम में शिरकत किया। सत्र 2024/26 प्रशिक्षुओं को फ्रेशर पार्टी सत्र 2023/25 ने किया और संयुक्त रूप से क्रिसमस गैदरिंग. प्रभारी प्राचार्य संत कोलंबा कॉलेज के शिक्षा शास्त्र संकाय बीएड में सत्र 2024 /26 प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें का प्रेशर पार्टी का आयोजन सत्र 2023/25 के छात्रों ने किया एवं दोनों सत्रों के प्रशिक्षण का जबरदस्त प्रदर्शन संस्कृति कार्यक्रमों से आजाद कियाइस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी प्रचार डॉ विमल रेवेन व उप प्राचार्य डॉक्टर जेआर दास एवं विशिष्ट अतिथि शोमक विश्वास वोकेशनल कोऑर्डिनेटर मंच संचालन डॉक्टर बी.आर अंबेडकर और विभाग का विभाग अध्यक्षता डॉक्टर सी आर जॉन ने संभाला इस कार्यक्रम के विधि व्यवस्था सच- सजावट के लिए डॉक्टर अनिमा लकड़ा के द्वारा बेहतरीन सजावट का प्रदर्शन देखने को मौका मिला एवं इनके साथ दे रहे हैं, डॉक्टर राबिया खातून ,डॉक्टर अर्चना सिंहा, प्रो मंजुला भगत,प्रोफेसर अतुल्य हेरेंज , धीरज गुप्ता का बहुत बड़ा सांस्कृतिक विषय पर योगदान दिया लेकिन यूथ फेस्टिवल चतरा चले गए इनकी बहुत कमी महसूस हुई। और प्रमिला भेंगरा, मुनेश्वरउर्फ मिग्रेन्द्र सत्र 2023/25/ओर 2024/26 के लगभग दो सौ प्रशिक्षुओं की टोली ने कॉलेज प्रशासन को भव्य स्वागत किया और नव वर्ष की आशीष आशीर्वाद मांगें।

Leave a Comment