चंदौली : अलीनगर थाना क्षेत्र में झाड़ियों में तार से लटका मिला युवक का शव, कटे थे दोनों हाथ, शव से आ रही थी तेज दुर्गन्ध.
Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली अलीनगर थाना क्षेत्र के रेलवे के मालगोदाम के पास झाड़ियों में बुधवार को लोहे के तार के सहारे एक युवक का शव लटका पाया गया। उसके दोनों हाथ कटे हुए थे और शव सड़ गया था, जिस कारण दुर्गंध आ रही थी। पुलिस के अनुसार शव 15-20 दिन पुराना है। उसकी जेब में मिली डायरी से पता चला कि युवक झारखंड का रहने वाला था। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पीडीडीयू नगर मालगोदाम में मालगाड़ी के डिब्बों की रिपेयरिंग की जाती है। यहां बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर पाबंदी है। पास में ही एक तालाब है और आसपास घनी झाड़ियां उगी हैं। बुधवार को दोपहर में हवा के झोंके के साथ दुर्गंध आने पर आसपास के लोगों को शक हुआ।
तो कुछ लोग झाड़ियोंं के पास पहुंचे तो वहां लोहे के तार के सहारे युवक का शव लटका हुआ था। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया और शव को नीचे उतारा। लाश सड़ चुकी थी, जिस कारण तेज दुर्गंध आ रही थी। उसके दोनों हाथ भी कटे हुए थे।
युवक की जींस की जेब से मिली डायरी में दर्ज नंबर पर पुलिस ने फोन किया तो उसकी शिनाख्त राम प्रसाद भूनिया (42) निवासी ग्राम बरही, थाना बरही, जिला हजारीबाग, झारखंड के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार शव 15 से 20 दिन पुराना है।
अलीनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने मीडिया को बताया कि युवक का सड़ा-गला शव पाया गया है। वह झारखंड का रहने वाला था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच की जा रही है।