
अलीपुरा थाना प्रभारी ने 40 क्वाटर अबैध शराब सहित आरोपी को पकड़ा ।
नौगांव । कोरोना कर्फ्यू के दौरान मध्यप्रदेश की शराब दुकानें बंद थी जिसका फायदा उठाकर नगर की सीमाओं से लगे उत्तरप्रदेश के ग्रामीण अंचलों से शराब माफिया शराब की कालाबाजारी करते रहे और इन शराब माफियाओं पर पुलिस की मुस्तेदी से आये दिन कार्यवाही की गई तो वही मध्यप्रदेश में शराब दुकानें खुलने के साथ ही शराब की बढ़ी कीमतों ओर उत्तरप्रदेश में शराब की कीमतों मे बृद्धि न होने से शराब माफिया उत्तरप्रदेश के गांवों से शराब लाकर ग्रामीण अंचलो में खपा रहे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात साढ़े 10 बजे के लगभग अलीपुरा थाना प्रभारी रूपनारायण पटेरिया को मुखबिर से सूचना मिली कि बड़ागांव के पास उत्तरप्रदेश के गांव के जाने बाले रास्ते मे से एक युवक द्वारा शराब लाई जा रही है मुखविर की सटीक सूचना पर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ बड़ागांव के पास पहुचे जहा उत्तरप्रदेश से शराब लेकर आ रहे आरोपी की घेराबंदी की पुलिस को देख आरोपी भागने लगा तभी पुलिस ने आरोपी का पीछा कर दबोच लिया और तलासी लेने पर आरोपी भज्जू पिता दयाल प्रजापति के कब्जे से बोरी में 40 क्वाटर दिल से जप्त की गई जिसकी कीमत 24 सौ रुपये अकिं जा रही है आरोपी पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई इस दौरान आरक्षक रामदास , आशीष राजकुमार सहित पुलिस बल मोजुद रहा
उमंग शिवहरे
इंडियन टीवी न्यूज
जिला ब्यूरों चीफ छतरपुर