थाना हजीरा पुलिस की अवैध शराब तस्करों के खिलाफ कार्यवाही

ग्वालियर। दिनांक 04.01.2025 – *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे)* के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो, अवैध शराब तथा अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 03.01.2025 को हजीरा पुलिस टीम को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कांचमील हजीरा में एक व्यक्ति अपने घर के बाहर अवैध रूप से शराब बेच रहा है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकरियों को अवगत कराया गया। जिस पर से *अति0 पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी,भापुसे* द्वारा थाना हजीरा पुलिस की टीम को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में *सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार* के कुशल मार्गदर्शन में तथा *थाना प्रभारी हजीरा निरीक्षक शिवमंगल सिंह सेंगर* के द्वारा थाना बल की टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर कार्यवाही करने हेतु भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा न्यू कॉलोनी न. 01 कांचमील हजीरा में जाकर देखा तो घर के बाहर मुखबिर के बताये हुलिये का एक व्यक्ति पीली कट्टी एवं काले रंग का बैग रखे हुये दिखा, जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को न्यू कालोनी नं. 01 कांचमील हजीरा ग्वालियर का रहने वाला बताया। पकड़े गये व्यक्ति के पास में रखी पीली कट्टी को खोलकर देखा तो उसमें 12 लीटर खुली देशी शराब भरी हुई मिली एवं काले रंग के बैग को चेक किया तो उसमें अंग्रेजी गोवा रम शराब के 25 क्वाटर रखे हुये मिले। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से 12 लीटर खुली देशी शराब एवं अंग्रेजी गोवा रम शराब के 25 क्वाटर को विधिवत जप्त किया गया। पकडे गये आरोपी के खिलाफ थाना हजीरा में अप0क्र0-04/25 धारा 34(1) व 49(ए) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

दूसरी कार्यवाही में हजीरा पुलिस टीम को दिनांक 03.01.2025 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति आनंद नगर गेट के पास न्यू रेशममील में अपने घर पर बने चबूतरे पर बैठकर अवैध शराब की बिक्री कर रहा है। उक्त सूचना पर से पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुये न्यू रेशममील में एक व्यक्ति को उसके घर के बाहर चबूतरे से अवैध शराब बेचते हुये पकड़ा। पकड़े गये व्यक्ति के पास से मिली एक सफेद रंग की प्लास्टिक की कट्टी में 14 लीटर करीबन खुली देशी शराब एवं एक सिलेटी मटमेले बैग में से 21 क्वाटर अंग्रेजी शराब व 20 क्वाटर देशी प्लेन शराब के विधिवत जप्त किये गये। पकड़े गये शराब तस्कर के खिलाफ थाना हजीरा में अप0क्र0- 05/25 धारा 34(1) व 49(ए) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

*जप्त मशरूकाः-* अप0क्र0- 04/25 के प्रकरण में 12 लीटर खुली देशी शराब, 25 क्वाटर अंग्रेजी गोवा रम शराब एवं अप0क्र0- 05/24 के प्रकरण में 14 लीटर करीबन खुली देशी शराब, 21 क्वाटर अंग्रेजी शराब व 20 क्वाटर देशी प्लेन शराब के विधिवत जप्त किये गये।

*सराहनीय भूमिका:-* उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी हजीरा निरी0 शिवमंगल सिंह सेंगर, उनि0 अशोक सिंह तोमर, सउनि0 यशवंत राजावत, रामेन्द्र सेगर, पूरन सिंह गुर्जर, प्र.आर0 अनिल गुप्ता, उमाकांत शर्मा, आर0 संदीप जाट, दिनेश तोमर, करन चौरसिया, उमाकात शर्मा, भानू परिहार, मआर0 पिकी लोधी की सराहनीय भूमिका रही।

संवाददाता गजेंद्र सिंह यादव

Leave a Comment