बीतें दिन शहर में निकला एक भव्य नगर कीर्तन (शोभा यात्रा)
साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में एक भव्य नगर कीर्तन (शोभा यात्रा) श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्र-छाया में शहर के गुरुद्वारा सिंह सभा हाथीपुर से शुरू हुआ जो पूरे शहर का भ्रमण करते हुए वापिस गुरुद्वारा साहिब पहुँचा।
नगर कीर्तन में पंजाब से आये निशान ए खालसा इंटरनेशनल गतका पार्टी (गोल्ड मेडलिस्ट) ने अपने शस्त्रों के जौहर दिखाये साथ ही भक्तों के भजन कीर्तन की आवाज पूरें शहर में गूंजती हुई नजर आई। साथ ही रागी जत्था भाई अनूप सिंह, भाई करनैल सिंह, भाई गुरविंदर सिंह ने भजन कीर्तन और ज्ञानी महताब सिंह भिण्डर ने लेक्चर द्वारा संगत को निहाल किया।
इस दौरान गुरुद्वारा सिंह सभा की प्रबंधक कमेटी प्रधान कुलवंत सिंह खैरा, सचिव गुरजीत सिंह जुनेजा, आदि प्रबंधक कमेटी मौजूद रही।
जिला संवाददाता योगेश कुमार गुप्ता