प्रेस नोट
6 जून 2021
भाजपा पार्षदो ने किया चिकित्सालय का निरीक्षण
कोटा से शहबाज अहमद की रिपोर्ट
आज राजकीय चिकित्सालय विज्ञान नगर में वेक्सीन से सम्बंधित व चिकित्सालय में सुविधाओ को लेकर चिकित्सा अधिकारी डॉ सविता शर्मा जी से वार्ता की चिकित्सा अधिकारी डॉ सविता शर्मा ने बताया कि चिकित्सालय में गायनिक डॉक्टर है यहाँ पर डिलिवरी होना शुरू होने जा रही है साथ उन्होंने कहा कि कोविड19 को देखते हुवे चिकित्सालय में ऑक्सीजन तक कि ही सुविधा ही उपलब्ध है अगर सीरियस मरीज आजाता है तो हम को उस मरीज को मेडिकल कॉलेज या महाराव भीमसिंह चिकित्सालय रेफर करना पड़ता है कोविड वार्ड होने के बाद भी यहां पर वेटिनटर की व्यवस्था नही है चिकित्सालय को एक एम्बुलेंस व सोनोग्राफी मशीन की अति आवश्यकता है इस पर पार्षद दिलीप सिंह व भाजपा नेता व वार्ड 14 से पार्षद प्रतिनिधि आसिफ मिर्ज़ा ने कहा कि चिकित्सालय में जिन भी सन साधनों की आवश्यकता है उसके लिए माननीय विधायक व सांसद महोदय से वार्ता कर व सरकार को पत्र लिख कर संसाधनों की आवश्यकता को पूरी करवाये जाने की पूरी कोशिष की जायेगी क्योकि विज्ञान नगर चिकित्सालय तकरीबन 1 लाख की आबादी को कवर कर रहा है और विज्ञान नगर क्षेत्र में ज्यादा गरीब परिवार निवास करते है
मिर्ज़ा व नायक ने राजस्थान सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार मीडिया में चिकित्सालय के लिए तरह तरह के बयान व सुविधाएं देने की बात करती है लेकिन धरातल पर कुछ नही हो रहा है विज्ञान नगर चिकित्सालय के लिए लोकसभा अध्यक्ष माननीय श्री ओम जी बिरला व कोटा दक्षिण के विधायक श्री सन्दीप जी शर्मा ने 5 करोड़ रुपये की लागत से विज्ञान नगर के गरीब जनत के लिए चिकित्सालय में लगवाए कर जनता को उपचार के लिए प्राइवेट अस्पताल या दूर जाना न पड़े लेकिन जब से कांग्रेस का राज आया है तब से विज्ञान नगर चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को डप्प कर दिया है दोनों नेताओं ने माग की है कि इस चिकित्सालय को पूरी तरह शुरू किया जाए