अवैध कब्जा हटाने पहुँचा प्रशासन ग्रामीणों ने किया हंगामा
आश्रम और मंदिर तोड़ने पहुंची राजस्व टीम को ग्रामीणों द्वारा खदेड़ने की कोशिश की गई तो पुलिस ने सम्हाला मोर्चा
न्यूज़ गाड़ासरई- तहसील बजाग अंतर्गत थाना गाड़ासरई से लगे ग्राम रतना में अवैध कब्जा कर सरकारी जमीन पर आश्रम और मन्दिर का निर्माण कार्य किया जा रहा था आश्रम का निर्माण संत भगतो एवं ग्रामीणों के द्वारा कराया जा रहा था जिसमे एक-दो बाबा भी निवाश करते है , प्रशासनिक अधिकारियों को जब अवैध कब्जे की जानकारी लगी तो मौके पर तहसीलदार राजाराम कोल द्वारा शासकीय भूमि का जायजा लिया गया और अवैध कब्जा करके आश्रम और मंदिर को तोड़ने की कोशिश की गई जिसमें नवनिर्मित मंदिर जो आश्रम के पास बना था उसे जेसीबी से तोड़ दिया गया जब घटना की जानकारी ग्रामीणों और आश्रम से जुड़े लोगों को लगी तो बहुताया संख्या में लोग इकट्ठे हो गये और कार्यवाही का विरोध करने लगे मौके की नजाकत को देखते हुये, जानकारी लगते ही एस.डी. एम. डिंडोरी महेश मंडलोई ने पुलिस प्रशासन के साथ दस्तक दी तो मामला कुछ शांत हुआ , उसके बाद राजस्व अमले और ग्रामीणों में बात विवाद का दौर चालू हुआ और आखिर प्रशसानिक अमले को जनता से हार मानकर खाली हाँथ वापस लौटना पड़ा और लोगों ने आश्रम को नही तोड़ने दिया।
लोगों ने कहा कि ये आश्रम हमारे ग्राम की शोभा है , यंहा दूर दराज से जो प्रकम्मावाशी पैदल यात्रा करके आते है उनके रुकने खाने पीने की पूरी व्यवस्था आश्रम के लोगो द्वारा की जाती है ,और समय-समय पर आश्रम में कई धार्मिक आयोजन होते रहते है जिससे लोगों का इस स्थान से बहुत लगाव है और लोंगो की भावनाएं भी जुड़ी हुई है और ऐसी स्थिति में अगर प्रशासन द्वारा तोड़ फोड़ की कार्यवाही की जायेगी तो हम सब इसका विरोध करेंगे। आखिर जब यंहा कुछ नही था, और सून-शान होने की बजह से यंहा कई घटनाएं होती थी तब शासन प्रशासन को शासकीय भूमि नही दिखी और जब कुछ अच्छा निर्माण कार्य कराया जा रहा है और यंहा लोगों का आना जाना शुरू हुआ तो कुछ नेताओं के बहकाबे में आकर कार्यवाही की जा रही है हम लोग ऐसा नही होने देंगे और विरोध करेंगे। विरोध प्रदर्शन में बूढ़े बच्चे महिलाएं सभी शामिल थीं।
प्रशांत सिंह सिसोदिया ब्यूरो चीफ जिला डिंडोरी मध्य प्रदेश……