चौबीस घंटे के बाद भी हर्षित ज्वैलर्स से हुई लूट का नहीं हुआ खुलासा

खबर सहारनपुर की देवबंद तहसील से

चौबीस घंटे के बाद भी हर्षित ज्वैलर्स से हुई लूट का नहीं हुआ खुलासा

बेटी की शादी के लिए सर्राफ व्यापारी ने उठाई थी दो लाख की कमेटी

तल्हेडी बुजुर्ग:हर्षित ज्वैलर्स से हुई लूट का खुलासा ना होने के कारण पीड़ित व्यापारी चिन्तित नजर आ रहा है, पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी।
देवबंद निवासी अरविंद वर्मा पुत्र सुरेंद्र वर्मा की हर्षित ज्वैलर्स के नाम से पिछले कई वर्षों से तल्हेडी बुजुर्ग कस्बे में सुनार की दुकान है। जिनसे हुई लूट को चौबीस घंटे गुजर चुके हैं लेकिन पुलिस अभी तक उन हौसले बुलंद बदमाशों को पकड़ने में कामयाबी हासिल नहीं कर पाई है। रविवार को पीड़ित व्यापारी अरविंद वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वह शनिवार को शाम के समय दुकान बन्द करके घर वापिस लौट रहा था। जैसे ही वह गुज्जर वाड़ा मे अपने घर के समीप पहुंचे तो दो हौसले बुलंद बाइक सवार युवक आए और उन्होंने मेरे हाथ से बैग छीन लिया। काफी दूर तक मैंने चोर चोर चिल्लाकर उनका पीछा किया लेकिन वह भागने में कामयाब हो गए। पीड़ित व्यापारी का कहना है कि उस बैग में दो लाख रुपए थे जो मैंने बेटी की शादी के लिए कमेटी से उठाए थे। उन्होंने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से तल्हेडी बुजुर्ग निवासी पप्पू पुत्र फय्याज के यहां कमेटी डालते आ रहे हैं और शनिवार को सुबह के समय पप्पू उन्हे दो लाख रुपए देकर गया था। इसके अलावा बैग में दुकान की चाबियां थी।लूट का खुलासा करने के लिए रविवार को देवबंद कोतवाली पुलिस टीम तल्हेडी बुजुर्ग कस्बे में छानबीन के लिए पहुंची और आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने का काम शुरू किया लेकिन समाचार लिखे जाने तक शातिर बदमाशों का कुछ पता नहीं चल सका है।जिसको लेकर पीड़ित व्यापारी और उनके परिवार में मायूसी छाई हुई है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि इस लूट की घटना को प्लान के तहत अंजाम दिया गया है जिसके तथ्य जुटाने के लिए छानबीन जारी हैं। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment